मानसून में आपको स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। जैसे गर्मी से बचने के लिए आप तरह तरह के तरीका करते हैं वैसे ही मानसून में भी कुछ टिप्स अपनानी पड़ती है। बारिश में होनेवाले स्कीन से जुड़े इंफ़ेक्शन्स व एलर्जीस के चलते आपको अपनी स्कीन का ज़्यादा ख़्याल रखना चाहिए। यहां हम आपको कुछ मॉनसून स्किन केयर टिप्स दे रहे हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं स्किन को मानसून फ्री कैसे बना सकते हैं।
1. दिन में 2-3 बार सोप फ्री क्लेंज़र से चेहरा साफ करें। बारिश में अक्सर स्कीन ऑयली व चिपचिपी हो जाती है। हैवी क्लेंज़र के बजाय सोप फ्री सौम्य क्लेंज़र से चेहरे को धोएं। चेहरा क्लेंज़ करने के लिए आप माइक्रो ग्रैन्यूल्स वाले स्क्रब का भी प्रयोग कर सकती हैं।
2. स्कीन को टोन करने के लिए अल्कोहन-मुक्त प्रॉडक्ट्स का प्रयोग करें। यह स्कीन को रूखा नहीं होने देगा।
3. हैवी तेल बेस्ड मेकअप प्रॉडक्ट्स का प्रयोग कम से कम करें। बारिश में वॉटर-प्रूफ़ मेकअप करना ठीक रहेगा। बहुत ज़्यादा मेकअप करने की बजाय वॉटर बेस्ड फ़ाउंडेशन, होंठों पर हल्का-सा लिप बाम व गालों पर लिप टिंट लगाएं।
4. यदि आसमान में बादल घिरे हुए नज़र आएं, तो सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
5. बारिश में स्कीन को ब्लीच करने या फ़ेशियल जैसे ट्रीटमेंट्स न लें।
6. बैक्टीरियल इंफ़ेक्शन्स से बचने के लिए बारिश में बार-बार मेकअप ब्रशेस व स्पॉन्जेस को धोकर साफ़ करें।