अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में लगे इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान जान जोखिम में डालकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा कर रहे. बालटाल के रास्ते में काली माता पॉइंट पर एक झरने के छोटे पुल पर दीवार बनकर खड़े हैं. वे श्रद्धालुओं को सुरक्षित झरना पार करा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा.श्रद्धालु आईटीबीपी का न केवल शुक्रिया अदा कर रहे हैं, बल्कि आईटीबीपी जिंदाबाद व हिंदुस्तान माता की जय के नारे भी लगा रहे हैं. इससे पहले पहाड़ों से गिरते पत्थरों से यात्रियों को बचाने के लिए ढाल बनकर खड़े हुए जवानों का वीडियो वायरल हुआ था.
जवानों को बेसिक पैरा मेडिकल की ट्रेनिंग भी दी गई
श्रद्धालुओं की मदद के लिए आईटीबीपी ने अमरनाथ यात्रा मार्ग पर बालटाल बेस कैंप से लेकर पवित्र गुफा तक 5 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया. इस बार जवानों को बेसिक पैरा मेडिकल की ट्रेनिंग दी गई, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे यात्रियों की मदद कर सकें. आईटीबीपी के जवानों को मेडिकल किट व ऑक्सिजन सिलिंडर भी दिया गया है.