Breaking News

दिल का दौरा पड़ने से जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई का निधन…

केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री  लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के भाई  सांसद रामचंद्र पासवान का आज निधन हो गया सांसद रामचंद्र पासवान दिल्‍ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में भर्ती थे बता दें कि 12 जुलाई को सांसद रामचंद्र पासवान को दिल का दौरा पड़ा था रामचंद्र पासवान लगातार चार बार से एलजेपी के समस्‍तीपुर से सांसद थे मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल में आज दोपहर 1:24 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली केंद्रीय गृहराज्य मंत्री  बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के असामयिक निधन पर दुख जताया कांग्रेस पार्टी विधायक राजेश राम ने भी रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक जाहीरकिया

लोकसभा चुनावों में समस्‍तीपुर से चुनाव लड़ने को लेकर उठे सवालों के बीच रामचंद्र पासवान ने बोला था कि वे जब तक पॉलिटिक्स करेंगे तब तक समस्तीपुर से ही चुनाव लड़ेंगेरामचंद्र पासवान ने आगे बोला था कि समस्तीपुर से हमें पॉलिटिक्स की एजुकेशन मिली है  इसी की बदौलत आज इस मुकाम पर हैं हम कपड़ा की तरह क्षेत्र नहीं बदलते हैं हम पॉलिटिक्स में है  पॉलिटिक्स में उत्थान भी यहीं से होगा या पतन भी यहीं से होगा हम यहीं के लिए जिएंगे  यहीं के लिए मरेंगे

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...