Breaking News

जिलाधिकारी ने गेंहू क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया

बहराइच. जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमेलश पाण्डेय के साथ ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति, गजाधरपुर का औचक निरीक्षण कर केन्द्र पर शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान क्रय पंजिका में 29 अप्रैल 2017 तक ही अंकन किए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए केन्द्र प्रभारी को क्रय पंजिका को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को 37.55 लाख के सापेक्ष मात्र 30 लाख का ही भुगतान किये जाने के परिपेक्ष में बकाया 7.55 लाख रू किसानों का भुगतान अविलंब करने के निर्देश केन्द्र प्रभारी को दीए। केन्द्र पर किसानों के लिए बैठने के लिए समुचित व्यवस्था ने होने के सापेक्ष डीएम ने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिया कि तत्काल किसानों के बैठने के लिए समुचित छाया सहित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के समय केन्द्र पर मौजूद ग्राम दहोरा के किसान संजय सिंह, ग्राम टेण्डवा अल्पी मिश्र के गौरव शुक्ला व गजाधरपुर के रफी अहमद द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आज केन्द्र पर बिक्री के लिए गेंहू लाया गया है। गेंहू की तौल की जा रही है उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 3 मई 2017 तक 64 किसानों से 2297 कुन्टल गेंहू की खरीद की गयी। जिसमें खरीद के सापेक्ष मात्र 850 कुन्टल गेंहू की डिलेवरी की गयी है। केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि भारतीय खाद्य निगम के डिपो पर 2 दिन लगने के कारण गेंहू के डिलेवरी में देरी हो रही है। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमेलश पाण्डेय भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...