Breaking News

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र में बाइक के फिसलकर गिरने के बाद पीछे से आ रही अनियंत्रित जायलो कार के चढ़ने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार खन्दक में जा गिरी।

आधिकारिक सूत्रों से शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानपुर देहात का रहने वाला लाल सिंह (48) अपने साथी के साथ आज शाम अछल्दा क्षेत्र की रिश्तेदारी में नवबार संस्कार में शामिल होकर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव जा रहा था वह अछल्दा-बिधूना मार्ग पर तुर्कपुर के पास पहुंचा ही था तभी उसकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी और लाल सिंह उसमें फंस गया तभी बीच पीछे से आ रही अनियंत्रित जायलो कार उस पर चढ़ गई जिससे लाल सिंह की मौके पर मौत हो गई।

जबकि साथी घायल हो गया वहीं कार अनियंत्रित होकर आगे एक खन्दक में जा गिरी। इस बीच कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछल्दा में भर्ती कराया जबकि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति बनी रहेंगी प्रो. नईमा खातून, हाईकोर्ट ने सभी याचिकाओं को किया खारिज, नियुक्ति को ठहराया वैध

अलीगढ़:  इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एएमयू की पहली महिला कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून की नियुक्ति ...