सीतापुर. लहरपुर नगर पालिका इन दिनों अतिक्रमण से घिरा हुआ है। नगर पालिका के गेट के सामने दांये तथा बांए दोनो तरफ से दुकानदारो से घेर रखा है। जहां एक तरफ योगी सरकार पूरे प्रदेश में अतिक्रमण अभियान चलाकर अवैध कब्जो को हटवाया गया था। वही लहरपुर नगर पालिका क्षेत्र के मजाशाह चौराहा,गौरिया,गुरखेत बाज़ार में अवैध दुकानों पर जेसीबी चलवा कर उन्हें हटाया गया था।
गौरतलब है कि अवैध कब्जेदारों ने सड़क के किनारे दोनों तरफ कब्जा कर रखा है जिससे लोगों का राह चलना भी मुश्किल है। हालत वट ये है कि कुछ दुकानदार तो ऐसे है कि उन्होंने नगर पालिका को ही घेर रखा है। इस ओर न तो पालिका कर्मियों का ध्यान जा रहा है और न ही ईओ ध्यान दे रहे हैं।
इतना ही नहीं शहर बाज़ार में बस स्टैंड के बजाए प्राईवेट बस वालों ने भी आधी सड़क पर कब्जा कर रखा है जिससे आवागमन में लोगो को मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। इलाके के कुछ दबंग दुकानदारो का आलम तो यह है कि इन्हें उनकी जगह से हटा पाना किसी भी पालिका कर्मी के लिए टेढ़ी खीर है। एक दबंग पान वाला जो कि प्राईवेट बस स्टैंड शहर बाज़ार के कार्नर पर अपना खोखा रखे हुए है,उसने सड़क पर कुर्सियां डालकर सड़क पर कब्जा कर रखा है। यहां पर दिनभर मनचलों और दबंगों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे यहां अक्सर मारपीट और गाली, गलौज आप बात रहती है। स्थानीय लोगों द्वारा चौकी इंचार्ज रविन्द्र यादव से शिकायत की बावजूद इसके 3 दिन बीत जाने पर भी उनके द्वारा कोई कार्यवाई नही की गई।शायद कार्यवाही के लिए पुलिस किसी बड़ी घटना का इन्तजार कर रही है ।
रिपोर्ट: एहतिशाम बेग