Breaking News

रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

लखनऊ। खेलो इंडिया व फिट इंडिया अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उत्तर प्रदेश सरकार भी इस दिशा में व्यापक कार्य कर रही है. बच्चों युवाओं को जागरूक बनाने व पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. महिलाओं व बुजुर्गों का भी ध्यान रखा जा रहा है. योजना शहरों से लेकर सुदूर क्षेत्रों तक विस्तृत है. सरकार एक जिला एक स्टेडियम की नीति पर अमल कर रही है।

रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

👉इस राज्य सरकार ने 2.2 लाख महिलाओं को दी बड़ी राहत, माफ किया कर्ज

हर गांव में खेल मैदान, ब्लॉक मुख्यालय पर मिनी स्टेडियम, एक जिला, एक खेल-खेलो इंडिया सेंटर और गोरखपुर मंडल में वर्ल्डक्लास स्पोर्ट्स सिटी बनाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है. लखनऊ के 101 वें ओपेन जिम की स्थापना गोमती नगर के विशाल खंड 3 स्थित गोवर्धन पार्क में हुई. इसका लोकार्पण रक्षामंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ राघवेन्द्र शुक्ला ने किया. उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ के प्रमुख 2400 पार्कों में ओपन जिम होंगे।

रक्षामंत्री के पीआरओ ने किया ओपन जिम का लोकार्पण

इनमें से जहां 100 ओपन जिम सीएसआर फंड से इसी महीने बनकर तैयार हो रहे हैं। 500 ओपन जिम इसी साल के अंत तक बनाए जाएंगे. बचे हुए पार्कों में भी सीएसआर और नगर निगम के बजट से अगले दो साल में ऐसे ओपन जिम बनाए जाने की योजना है. कुछ समय पहले शहर के निरालानगर आठ नंबर चौराहा के पास मृत्युंजय पार्क में बने ओपन जिम का लोकार्पण रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया था।

👉एक नहीं हार्ट में हो सकती हैं कई तरह की बीमारियां, इनके बारे में जानते हैं?

इस अवसर पर विशाल 3 जनकल्याण समिति के अध्यक्ष नगीना प्रसाद, सचिव बीएल तिवारी, कोषाध्यक्ष ओम अग्रवाल, केसी वर्मा, डॉ विनोद तिवारी, डॉ वंदना तिवारी, योगेश दीक्षित, अशोक गौतम, योगेश गोयल, आरआर सिंह, अजय उपाध्याय, अजय सिंह, एससी यादव, केसी शर्मा, जय सिंह मौर्य, अभिषेक शुक्ला, अर्चना अग्रवाल, सरोजनी वर्मा, पुष्पा कनौजिया, रमेश थापर आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...