Breaking News

पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगाकर सीए ने की खुदकशी, सुसाइड नोट में लिखा :’खुद पर यकीन…’

हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा ऐसा सामने आया है कि सुनकर आपके होश उड़ सकते हैं इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक़ पश्चिमी जिले के जनकपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली है वहीं मृतका की पहचान सोनाली (26) के रूप में हुई है इस मुद्दे में मिली खबरों के मुताबिक़ महिला ने कमरे में लगे पंखे से साड़ी के सहारे फांसी लगा खुदकशी कर ली है  खुदकशी का पता परिजनों को तब चला जब सोनाली के पति घर आए  दरवाजा नहीं खुलने पर प्लंबर की मदद से बेडरूम की खिड़की तोड़कर कमरे में दाखिल हुए वहीं बताया जा रहा है कि इस मुद्दे में सोनाली के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है

खबरों के मुताबिक़ सोनाली पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) थीं  इन दिनों संघ लोक सेवा आयोग इम्तिहान की तैयारी कर रही थी  पुलिस इस मुद्दे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ारकर रही है ताकि मृत्यु के ठीक कारणों का पता चल सके वहीं इस मुद्दे की एसडीएम भी जाँच कर रहे हैं आप सभी को बता दें कि सोनाली पति के साथ जनकपुरी में रहती थी उनकी विवाह पिछले साल मई माह में ही हुई थी वहीं महिला का पति दीपक पेशे से एडवोकेट हैं  सोमवार को दीपक ने जब सोनाली के मोबाइल पर कॉल किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया

वहीं उसके बाद बार-बार कॉल करने के बाद भी जब कोई रिएक्शन नहीं मिली तब दीपक जनकपुरी स्थित अपने घर पहुंचे इसी के साथ उन्होंने पाया कि दरवाजा बंद है  उनके पास जो चाबी थी, उससे जब दरवाजा खोलने की प्रयास की तो पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है वहीं फिर उन्होंने एक प्लंबर को बुलाया  बेडरूम की खिड़की को तोड़कर कमरे में दाखिल हुए तब उन्होंने देखा सोनाली पंखे से लटकी हुई थी खबरें हैं कि एक सुसाइड नोट मिला है  उसमे लिखा है कि कर्म ही पूजा है इस नोट में उन्होंने खुद पर यकीन जताया है अब इस मुद्दे में जाँच जारी है

About News Room lko

Check Also

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की ...