Breaking News

लहरपुर पेट्रोल पंप पर पड़ा छापा

सीतापुर. लहरपुर मजा शाह गोरिया डंडा टेक की इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की कार्यवाई किया। हालांकि जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पेट्रोल पंप पर जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली। छापेमारी की कार्यवाई के दौरान टीम में शामिल एसडीएम रतिराम, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, जिला बाट माप अधिकारी मुकुल रंजन उपाध्याय, लहरपुर तहसील के कोतवाल योगेश शाह, बिक्री अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने पेट्रोल पंप पर तेल को नाप कर देखा। टीम में शामिल लोगों ने मशीन में चिप की तलाश भी ली,लेकिन किसी तरह की कोई गड़बड़ी नही मिली। छापेमार टीम के सदस्यों ने देर शाम तक पम्प मशीनों की जांच की।

रिपोर्ट: एहतिशाम बेग

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...