वोडाफोन ने अपने यूज़र्स को 129 रुपये के प्रीपेड प्लान में दिए जाने वाले बेनिफिट को बढ़ा दिया है। अब इस प्लान के तहत यूज़र्स को रोज़ाना 1.5 जीबी डेटा की स्थान 2जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान इसी वर्ष मार्च में लाया गया था। इसमें डेटा व कॉलिंग दोनों की सुविधाएं मिलती हैं। रिवीज़न के बाद इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज़ाना 100 एसएमएस भी मिलेगा। वोडाफोन के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
एयरटेल के 129 रुपये वाले प्लान से होगा मुकाबला-
कंपनी के इस प्लान का सीधा मुकाबला एयरटेल 129 रुपये प्लान से होगा जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा मिल रहा है। एयरटेल वाले प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है व इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलते हैं। वोडाफोन के 129 रुपये वाले प्लान का लाभ 2जी, 3जी व 4जी सभी ग्राहकों को होगा। वोडाफोन का यह प्लान कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुका है।
रिलायंस जियो के 98 के प्लान में भी इसी तरह के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अतिरिक्त इसमें जियो ऐप का कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन और रोज़ाना 200 एसएमएस भी मिलता है।
वोडाफोन लगातार नए नए प्लान लेकर आ रहा है। पिछले ही महीने वोडाफोन 299 रुपये का प्लान लेकर आया था जिसमें 70 दिन की वैधता के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग व कुल 3जीबी डेटा मिलेगा।
Check Also
गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत
मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...