लखनऊ . सिटी मोन्टेसरी स्कूल की गोमतीनगर आॅडिटोरियम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा से ही छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा। सीएमएस की प्रशंसा करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सीएमएस बच्चों को किताबी ज्ञान प्रदान करने के साथ ही उनका चरित्र निर्माण व नैतिक विकास पर विशेष ध्यान दे रहा है, यह प्रंशसनीय है। यह बाते श्री जावड़ेकर ने सीएमएस गोमती नगर के गोमतीनगर स्थित आॅडिटोरियम में “न्यू माॅडल आॅफ एजूकेशन फाॅर ट्वेंटी फर्स्ट सेन्चुरी’ विषय पर शिक्षक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य अच्छा इंसान बनाना और यह तभी सम्भव है जब सबको अच्छी शिक्षा मिले। सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्राप्त हो जो जीवन मूल्यों से परिपूर्ण हो। श्री जावड़ेकर ने कहा कहा कि प्राइवेट व पब्लिक दोनों स्कूलों को अध्यापकों की जवाबदेही व शिक्षा के परिणामों पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कुछ विशिष्टता होती है जिसे शिक्षकों को पहचान कर उसे विकसित करना चाहिए। मैं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों,अभिभावकों और समुदाय की भागीदारी चाहता हूँ। शिक्षा बच्चों को सशक्त बनाती है,जीविका का साधन उपलब्ध कराती है और सबसे आवश्यक है कि वह बच्चों को एक अच्छा इन्सान बनाती है।
‘शिक्षक सम्मेलन’ के अवसर पर शैक्षिक तथा अन्य उपलब्धियों के लिए शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सीएमएस प्रेसीडेन्ट व चीफ आॅपरेटिंग आॅफीसर प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज बहुत ही शुभ दिन है जब सीएमएस शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है। आप सभी शिक्षकों ने पूरे साल बहुत मेहनत व लगन से अपने कर्तव्य को निभाया है और उसी के परिणामस्वरूप सीएमएस के छात्रों ने शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ अर्जित की है,एवं विद्यालय का नाम विश्व परिदृश्य पर रोशन किया है।
इस अवसर पर सीएमएस के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने विद्यालय के कर्तव्यपरायण शिक्षकों के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। सीएमएस के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुश्री सुस्मिता बासु ने मुख्य अतिथि समेत सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि मंत्री प्रकाश जावड़ेकर,मानव संसाधन मंत्री,भारत सरकार ने दीप प्रज्वलित कर शिक्षक सम्मेलन का उद्घाटन किया। समारोह में मुख्य रूप से बतौर अध्यक्षता प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने की। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), बेसिक शिक्षा, संदीप सिंह राज्यमंत्री प्राथमिक,माध्यमिक,उच्च,व्यावसायिक एवं मेडिकल शिक्षा एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता के भाजपा सुधांशु त्रिवेदी मौजूद रहे।