Breaking News

काहिरा: : अस्पताल के सामने हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर बढ़ी लोगो की धड़कने, पांच की हालत गम्भीर

काहिरा में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के सामने तेज गति से आ रहे एक वाहन के अन्य वाहनों के टकराने से हुए धमाके के चलते कम से कम 17 लोग मारे गए  32 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं. मिस्र के एक मंत्री ने इसकी पुष्टि की है. खबर एजेंसी एफे के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री हाला जायद ने रविवार रात एक प्रेस बातचीत में बोला कि घायलों में पांच की हालत गम्भीर है.

उन्होंने बताया कि कम से कम 54 घायल लोगों को कैंसर इंस्टीट्यूट से क्षेत्र के अन्य चिकित्सा केंद्रों में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है. जायद ने रविवार शाम को धमाके के कारण का उल्लेख नहीं किया, हालांकि उन्होंने इसका उल्लेख किया कि यह अस्पताल के सामने हुआ था  भीतर नहीं, जैसा कि प्रारम्भ में बताया गया था.

सरकारी खबर एजेंसी मेना के मुताबिक, धमाका उस समय हुआ जब सड़क पर गलत ढंग से चल रहा एक तेज गति वाहन ने अन्य कारों से मुक़ाबला मार दी, जिससे आग लग गई अस्पताल भी क्षतिग्रस्त हुआ. कई वाहन अस्पताल के बाहर आग की चपेट में घिर गए. मिस्र के स्वास्थ्य ऑफिसर ने बोला कि ऑफिसर अन्य लाशों की खोज कर रहे हैं, जो शायद नील नदी में गिर गए होंगे, जो अस्पताल के एक तरफ स्थित है.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...