Breaking News

गोरखपुर आईजी ने बनाई स्पेशल टीम

गोरखपुर. गैर कानूनी धंधे करके अचानक अमीर हो जाने वालो पर शिकंजा कसने और एैसे कारोबारियों की निगरानी के लिए गोरखपुर के आईजी जोन ने पुलिस की स्पेशल टीम बनाई है। यह टीम सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संपर्क में रहेगी और गोपनीय सूचना मिलते ही टीम कार्रवाई करेगी। जिसकी सीधी रिपोर्ट पुलिस कप्तान के जरिये आईजी गोरखपुर को मिलती रहेगी।

सूत्रो की माने तो अनुसार आईजी गोरखपुर को लागातार मिल रही थी बावजूद इसके इन शिकायतों पर आरोपियों से पुलिस की सांठ-गांठ के चलते इन पर अंकुश नही लग पा रहा था। ऐसी शिकायतो को ध्यान में रखते हुए आईजी मोहित अग्रवाल ने जोन के हर जिले में स्पेशल टीम गठित करने का आदेश सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एव पुलिस अधीक्षकों को दिये है। यह टीम थाने से अलग होकर काम करेगी। इस टीम में तेरह पुलिस कर्मी होगे जिसमे एक इंस्पेक्टर,दो सब-इंस्पेक्टर और दस सिपाही शामिल होंगे। जिले के कप्तान के आदेश पर काम करने वाली टीम मिलने वाली हर गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करेगी। आईजी गोरखपुर ने बतायाकि यह टीम अवैध कच्ची शराब के कारोबार,पेड़ो की अवैध कटान,बालू-मिट्टी खनन और मादक पदार्थ की बिक्री जैसी सूचना पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...