Breaking News

मुख्यमंत्री का दौरा विवादों में

देवरिया ।  शहीद के घर योगी आदित्यनाथ का दौरा विवादों मे घिर गया है पिछले दिनों खबर थी कि शहीद का परिवार मुख्यमंत्री के बगैर शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री ने उनके घर का दौरा किया लेकिन उनके दौरे के दौरान एक ऐसी बात हुई जिसकी तीखी आलोचनाएं हो रही है,शहीद हेड कास्टेबिल प्रेम सागर के घर में विड़ों ए.सी.,सोफा और कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के मद्देनजर लगाया गया था और उनके वापस लौटते ही सारा सामान हटा लिया गया प्रेम सागर के परिवारवालों ने बताया कि मुख्यमंत्री के जाते ही प्रशासन ने सब कुछ हटा लिया है वे सब ये सब देख कर हैरत में रह गये, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले प्रेम सागर के घर पर नये परदे लगे.सोफा,ए.सी.,सब लगाया गया लेकिन मुख्यमंत्री के जाते ही सब हटा दिया गया है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के एक दिन पहले गांव की गंदी सड़कों को साफ किया गया नालों को बंद किया गया वैसे वे खुले रहते है हेड कास्टेबिल प्रेम सागर एक मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में नियंत्रण रेखा पर शहीद हो गये थे,बारह मई 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीकमपार गांव मे शहीद के परिजनों से मिले उन्होंने परिवार को चेक दिया और बच्चों की पढाई लिखाई और नौकरी का आश्वासन भी दिये मुख्यमंत्री ने देवरिया के जिलाधिकारी सुजीत कुमार को शहीद के परिवार का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिये।
रिपोर्टः रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...