Breaking News

गर्मी में बिजली ने किया बेहाल

लहरपुर। रविवार को पारा 43 से 44 डिग्री तक पहुंच गया इससे लहरपुर दिनभर भट्टी की तरह तपता रहा लहरपुर विद्युत विभाग से दिनभर विद्युत कटौती से लेकर आसमान से सूरज इस कदर आग उगली हर कोई बेहाल और बेबस दिखा लहरपुर विद्युत विभाग की लापरवाही से तड़प रहा लहरपुर जैसे-जैसे गर्मी अपना आक्रमक रूप धारण कर रही है वैसे ही लहरपुर विद्युत विभाग अपनी लापरवाही में कोई कसर नहीं छोड़ रहा रविवार पूरे दिन से लगा कर रात 12: 00 बजे तक लाइट गुल रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फैसला आया भी था कि अब कस्बों में लगभग 18 से 20 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी कुछ दिन तक इन बातों का अमली जामा पहनाया गया लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई
बिजली की आवा-जाही भी बढ़ती गई।
समर सलील न्यूज की टीम ने लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तो जिस में बड़े से लगाकर बुजुर्गों वह बच्चे र्मी में बेहाल नजर आए, बिजली की आंख मिचैली से तपिश व उमस में लोग घरो दफ्तरों के अलावा छांव वाले स्थानों पर दुबके रहे । इस वजह से शहर बाजार मजा शाह व गुरखेत की सड़कों पर दिन भर में रौनक नजर नहीं आई सड़कों पर दिनभर में जरूरी काम से निकलने वाले लोग छाता व गमछे से बदन को ढक्कर तपिश से बचने की जुगत करते दिखे गर्मी से राहत मिलने कि अभी कोई आसान नहीं है , बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली मिलने का भी कोई सहारा नहीं 18 घंटे में 7 से 8 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती है वह भी बीच में पता नहीं कितनी बार बिजली को फॉल्ट बता काटा जाता टाइम से आती और जाती जरूर है।

रिपोर्टः एहतिशाम बेग

 

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...