Breaking News

दूसरी शादी से पहले सैफ ने अमृता को लिखा था यह ख़त जिसे पढ़ कर करीना ने कहा यह

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का शुक्रवार (16 अगस्त) को 49वां जन्मदिन है एक दिन पहले ही उनकी सुपरहिट वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीज़न (Sacred Games Season 2) रिलीज हुआ है बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी हरियाणा के पटौदी राजघराने के वारिस ने अब फिल्म जगत में अपनी एक खास स्थान बना ली है, लेकिन अभी भी वे सक्रिय रूप से एक्टिंग की संसार में कार्य कर रहे हैं
महान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे ने अपने पिता के प्रोफेशन की ओर झुकने के बजाए मां शर्मिला टगौर के प्रोफेशन की ओर झुकते हुए फिल्म जगत में वर्ष 1993 में ‘परंपरा’ फिल्म से कदम रखा था अब उनकी बेटी सारा अली खान भी फिल्मों में एक्टिंग करने लगी हैं उनकी दोनों ही पत्नियां अमृता सिंह और करीना कपूर फिल्म अभिनेत्रियां हैं आइए इस मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़ी पांच बेहद खास बातें जानते हैं

शादी से पहले सैफ ने लिखी थी अमृता को चिट्ठी, करीना ने पढ़ी तो कही ये बात
करण जौहर के शो पर एक बार सारा अली खान के साथ आए सैफ ने बोला कि करीना से विवाह वाले दिन उन्होंने अमृता को एक चिट्ठी लिखी थी सैफ ने बताया कि इस मैसेज में उन्होंने आगे आने वाले ज़िंदगी के लिए शुभकामनाएं मांगते हुए एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए कहा इस चिट्ठी में सैफ ने अमृता को बताया कि वह नयी जिंदगी की आरंभ कर रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने अमृता को अच्छी जिंदगी की शुभकामनाएं दी थीं सैफ ने बताया कि ये चिट्ठी उन्होंने करीना को भी दिखाई थी करीना ने चिट्ठी पढ़ने के बाद इसे अमृता को भेजने को बोला था सैफ ने बताया कि चिट्ठी पढ़ने पर करीना  भी सपोर्टिव थीं

 

आखिर क्यों सैफ अली खान को ‘पापा’ नहीं बुलाते हैं तैमूर?
सैफ ने एक बार बताया था कि तैमूर अब कहना सीख रहे हैं उन्होंने बताया कि तैमूर अब हाय, पानी अब्बा जैसे शब्द कहना सीख रहे हैं वहीं सैफ ने बताया कि तैमूर उन्हें पापा कहकर नहीं बल्कि सर कहकर बुलाते हैं सैफ अली खान अब 49 वर्ष के हो गए हैं

शादी से पहले करीना ने सैफ के सामने रखी थी ये शर्त
करीना कई इंटरव्यूज में कहती सुनी गईं कि उन्होंने विवाह से पहले एक ही शर्त रखी थी ये शर्त थी कि मैं आपकी पत्नी हूं  मैं कार्य करुंगी, पैसे कमाऊंगी  आप मुझे आयु भर सपोर्ट करेंगे

जब सैफ अली खान ने बोला था- मेरा भी हुआ है उत्पीड़न
सैफ अली खान ने मीटू अभिनयान के समय यह खुलासा किया था उन्होंने बोला था, ‘ज्यादातर लोग अन्य लोगों को नहीं समझते है अन्य लोगों के दर्द को समझना बहुत कठिन हैमैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मैं आज जरूरी नहीं हूं यहां तक कि जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है आज, हमें स्त्रियों का ध्यान रखना है ‘

किसी में हौसला नहीं जो मेरे घर की स्त्रियों के साथ ऐसा करे’
सैफ ने कहा, ‘ये समाज असमानताओं से भरा हुआ है मुझे नहीं लगता कि कोई मेरे परिवार वालों से बद्तमीजी करेगा मुझे नहीं पता मैं ऐसा क्यों महसूस करता हूं लेकिन चाहे मेरी मां हो, बहन या पत्नी, मुझे लगता है कि किसी में उनके साथ बद्तमीजी करने की हौसला नहीं होगी ‘

About News Room lko

Check Also

मशहूर संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन के “शंकर” को नमन

@शाश्वत तिवारी आज शंकर सिंह रघुवंशी (Shankar Singh Raghuvanshi) की पुण्यतिथि। है। साल 1987 की ...