मोहम्मदी-खीरी। ब्लाक सभागार मोहम्मदी में आयोजित तहसील दिवस में आज नगर पंचायत बरवर की सैकडों महिलायें व पुरूषों द्वारा धरना प्रदर्शन करके एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी नागेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा जिसमें कहा गया है कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही न माना गया तो वे सभी अनशन, धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
शामिल हुई सैकड़ों महिलाएं :-
ब्लाक सभागार में चल रहे तहसील दिवस में उस समय हलचल मच गयी जब नगर पंचायत अध्यक्ष बरवर के खिलाफ बरवर से सैकडों महिलायें व पुरूष बरवर की भाजपा महिला मण्डल अध्यक्ष सरोजनी देवी की अगुवाई में दर्जनों ट्रालियों में भरकर पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी नागेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा जिसमें मांग की गयी है कि नगर के पात्र व्यक्तियों की जगह पर लाल व सफेद राशन कार्ड नगर के अमीर व धनाडय लोगों को दिये गये है,तथा कुछ लोगों के राशन कार्ड बनाये तक नहीं गये। नगर के कोटेदार समय से दुकान नहीं खोलते है,कार्डधारकों से मनमाना पैसा वसूल करते है,मिटटी का तेल कम देते हैं,मार्च माह का तेल अधिकांश लोगों को नहीं दिया और उन्हें भगा दिया।
अपात्रों को मिल रहा लाभ :-
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि समाजवादी पेंशनरों की जांच नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के इशारे पर चल रही है जिसमें पात्रों की निरस्त की जा रही है, तथा अपात्रों को दी जा रही है, पात्रों के प्रार्थना पत्र भी रिसीव नहीं किये जा रहे हैं, नगर के मोहल्ला देवीस्थान व बलरामनगर में विद्युत लाइनें छत पर झूल रही है, जो खतरे का सबब हैं। नगर में वाटर सप्लाई बिजली आने पर ही दी जाती है, जबकि जनरेटर होने के बावजूद उसका डीजल नगर पंचायत अध्यक्ष चोरी करवाकर बेंच लेते हैं, नगर पंचायत उपकेन्द्र पर बिजली मौजूद होने के बावजूद जेई राजकुमार वर्मा अपनी हेकडी व दबंगई के कारण सप्लाई नहीं देते हैं, इसके अतिरिक्त ज्ञापन में नगर पंचायत में नाली सडकों में हुये घोटालों की जांच कराये जाने की भी मांग की गयी है।
इन्होंने लिया भाग :-
ज्ञापन पर बरवर महिला मण्डल अध्यक्ष सरोजनी देवी, युवा भाजपा नेता उत्तम अग्निहोत्री,मूलचन्द्र, रेखा, प्रेमकुमार,मीना देवी, नगीना देवी,रेनू, विमलेश,संजय सिंह, आदि दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।
Tags Anshan Barwar Mahila Mandal President Sarojini Devi Deputy District Collector Mohammadi Nagendra Kumar Singh Dharna Samaj lakhimpur Meena Devi Mohammadi-Kheli Mulchandra Nagina Devi Panchayat Barwar Premkumar Rekha Renu Samajwadi Pensioners Sanjay Singh Tehsil Day Vimalsh Youth BJP leader Uttam Agnihotri
Check Also
हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...