Breaking News

सीएम योगी का अहम बयान, कहा- मुस्लिम परिवारों के बीच हिंदू सुरक्षित नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि प्रदेश में सभी धर्मों के लोग सुरक्षित (All Religions Are Safe) हैं। वह एक योगी के रूप में वह सभी की खुशी की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू सुरक्षित हैं (Hindus Are Safe), तो उनके राज्य में मुसलमान भी सुरक्षित हैं (Muslim Family Will Be Safe) । योगी ने कहा कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित रहेगा, लेकिन उन्होंने सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू परिवारों के सुरक्षित होने की संभावना पर सवाल उठाया। सीएम योगी बुधबार को एक न्यूज़ एजेंसी से बात कर रहे थे।

सीएम योगी ने कहा कि सौ हिंदू परिवारों के बीच एक मुस्लिम परिवार सुरक्षित है। उन्हें अपने सभी धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होगी, लेकिन क्या सौ मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? योगी ने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि ये संभव नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर धुआं है या किसी को चोट लग रही है, तो हमें पहले ही सावधान हो जाना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा क‍ि उत्तर प्रदेश में 2017 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। 2017 से पहले यूपी में हुए दंगों में हिंदुओं की दुकानें व घर जल रही थीं, तो मुसलमानों की दुकानें व घर भी जल रही थीं। सीएम ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का एक साधारण नागरिक हूं और मैं एक योगी हूं। सभी की खुशी की कामना करता हूं और सभी के साथ और विकास में विश्वास करता हूं।

सीएम योगी ने सनातन धर्म को विश्व का प्राचीनतम धर्म बताते हुए कहा क‍ि विश्व में ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी शक्ति का प्रयोग कर दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों ने दूसरों को अपने धर्म में परिवर्तित नहीं किया है। दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जहां हिंदू शासकों ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दूसरों पर प्रभुत्व स्थापित किया हो। सनातन धर्म के के लिए पूरी दुनिया एक परिवार है।

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में रामनवमी और ईद के दौरान कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्र के बाहर से आने वाले शोर को नियंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष रामनवमी के पर पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी। उत्तर प्रदेश की तरह बंगाल में भी शान्ति कायम रह सकती थी। होली पर्व पर मस्जिद को ढकने के सवाल पाए योगी ने कहा कि मस्जिद पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश हैं। फिर भी अगर कोई रंग गिर गया है, तो प्रशासन उसे साफ कर रहा है और रंग-रोगन कर रहा है। सीएम ने कहा कि कई मुसलमानों ने हमारे साथ होली खेली है, लेकिन उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सवाल पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि राहुल जैसे कुछ नमूने रहने चाहिए। इससे बीजेपी को फायदा है। सीएम योगी ने पिछले दशकों में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अयोध्या में विवाद को जीवित रखना चाहती थी।

About reporter

Check Also

उत्तर प्रदेश सरकार का धार्मिक स्थलों के पास अवैध बूचड़खानों और मांस की दुकानों पर चला हंटर

Lucknow,(दया शंकर चौधरी)। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में अवैध बूचड़खानों (Illegal Slaughterhouses) को ...