कुशीनगर. जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि आतंकवाद और हिसा देश के किसी क्षेत्र विशेष तक सीमित नही रह गया है। आतंकवाद ने कई राज्यों को अलग-अलग तरह से प्रभावित किया है। आतंकवाद न सिर्फ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है बल्कि समाजिक वातावरण को दूषित कर लोगो के मन में भय स्थापित कर रहा है। हम सभी को इससे निपटने के लिए तत्पर रहना होगा।
जिलाधिकारी श्री वामसी ने यह बाते शुकवार को “21 मई को आतकवाद विरोधी दिवस ” मनाये जाने संबंधित तैयारियों के दौरान कही। आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने संबंधित शासन के पत्र का हवाला देते हुए डीएम ने कहा कि आतकवाद व हिंसा के खतरे से समाज को जागरूक करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि खतरे की भावना को ऐसी कार्यवाही के रूप में लाना होगा ताकि लोगो मे सकरात्मक संदेश पहुंच सके। जिलाधिकारी ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाये जाने का उद्देश्य युवाओ को राष्ट्र व समाज के प्रति जागरूक करने के साथ ही आतंक व हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि स्कूल,कालेज और विश्वविद्यालयो में आतंकवाद और हिंसा पर परिचर्चा व व्याख्यान आयोजित करने के अलावा पोस्टर,बैनर,पम्पलेट,समाचार पत्र, पत्रिकाओ व दूरदर्शन आदि के माध्यम से आतकवाद के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाकर जागरूक किया जायेगा।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल