उत्तर प्रदेश में एक और रेलवे हादसा हो गया है,उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर तीन पर रविवार दोपहर लगभग 1:45 पर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं हैं। उन्नाव की एसपी नेहा पांडे ने बताया कि मुंबई से लखनऊ जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 11 डिब्बे उन्नाव रेलवे स्टेशन के प्लैटफार्म नंबर तीन पर पटरी से उतर गए। चूंकि ट्रेन की गति स्टेशन होने के कारण धीमी थी, इस लिये बड़ा हादसा होने से बच गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेलवे पटरी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद से स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है। जिन लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं पटरियों के अलावा प्लैटफॉर्म भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन की बोगी नंबर 11 और पैंट्री कार पलटते-पलटते बचे हैं।
Tags Lokmanya Tilak Express Platform Number Three Railway accident SP Neha Pandey Unnao railway station Uttar Pradesh
Check Also
‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...