मैदान पर अपने प्रदर्शन को लेकर भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat kohli) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन पहली बार कोहली किताब पढ़ने को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं।वेस्टइंडीज के विरूद्ध एंटीगा टेस्ट मैच के दौरान कोहली ड्रेसिंग रूम में Detox Your Ego किताब पढ़ते नजर आए, जिसको लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान कैमरे की नजर भारतीय ड्रेसिंग रूम की बालकनी में पड़ी, जहां भारतीय कैप्टन किताब पढ़ते नजर आ रहे थे। जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वारयल हुई। फैंस ने अपनी अपनी रिएक्शन देनी प्रारम्भ कर दी। कुछ फैंस का मानना था कि कोहली खुद के लिए ठीक किताब पढ़ रहे हैं। वहीं एक उपभोक्ता ने लिखा कि वह तो ये सोच रहे हैं कि आखिर किसने विराट कोहली को इस किताब को पढ़ने की सलाह दी होगी।
एंटीगा टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 297 रनों पर सिमट गई। जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम भी भारतीय अटैक के सामने निर्बल नजर आई व दिन का खेल खत्म होने तक कैरेबियाई टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए। मेजबान टीम अभी भी हिंदुस्तान से 108 रन पीछे हैं। ईशांत शर्मा ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए।