Breaking News

जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राष्ट्रपति व पीएम ने देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

 भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन यानि जन्माष्टमी आज देशभर में बहुत ज्यादा हर्ष  उल्लास से मनाया जा रहा है. देश  संसार में स्थित भगवान श्रीकृष्ण के भव्य मंदिर को सजाया गया है. इस मौका पर देश के राष्ट्रपति  पीएम ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, ‘जन्माष्टमी के मौका पर सभी देशवासियों को शुभकामना  शुभकामनाएं. भगवान श्री कृष्ण ने ‘निष्काम कर्म’ अर्थात् फल की ख़्वाहिश किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है.

मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके ज़िंदगी में हर्ष-उल्लास  उमंग लाएं.‘ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद हमारे ज़िंदगी में हमेशा खुशियां  अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. जय श्रीकृष्ण!’ भाजपा अध्यक्ष  गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को शुभकामना देते हुए लिखा, ‘आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री कृष्णा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.‘ प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बहरीन के दौरे पर राजधानी मनामा में 200 वर्ष पुराने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शनिवार को शुरुआत करेंगे. इस परियोजना पर 42 लाख डॉलर की लागत आएगी. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बहरीन पहुंचेंगे. वह मनामा में विशेष समारोह में श्रीनाथजी मंदिर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुरुआत करेंगे. मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले हिंदुस्तान के पहले पीएम हैं. इस दौरान वह बहरीन के शासक शेख हमद बिन इसा अल खलीफा  अन्य नेताओं से भी मिलेंगे. उन्होंने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि बहरीन में प्रवासी हिंदुस्तानियोंके साथ वार्ता होगी.

About News Room lko

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...