Breaking News

एमजी हेक्टर ने ग्राहकों के लिये पेश किया यह बम्पर ऑफर, डिलीवरी में देरी होने पर मिलेगा…

एमजी हेक्टर की डिलीवरी का इंतज़ार कर रहे ग्राहकों के लिए कंपनी एक रिवार्ड प्रोग्राम लेकर आई है. इसके तहत ग्राहकों को हर हफ्ते के वेटिंग पीरियड में 1,000 पॉइंट्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल डिलिवरी के वक्त कंपनी की एक्ससरीज खरीदने या प्रीपेड मेंटनेंस पैकेज ले सकेंगे. हालांकि, यह ऑफर इसी साल होने वाली कार डिलीवरी को लेकर है. अभी तक भारत में इस कार की 28 हज़ार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है.

12.18 लाख है शुरुआती कीमत-
MG Hector की शुरुआती कीमत 12.18 लाख रुपये है. स्मार्ट और शार्प वेरियंट में पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है. हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरियंट में है, जिनकी कीमत क्रमश: 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है. डीजल इंजन चारों वेरियंट में उपलब्ध है, जिनती कीमत क्रमश: 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है.

हेक्टर में डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है वहीं 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है. पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है. दोनों इंजन में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है. हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...