Breaking News

टीम इंडिया के यह दो जाबाज़ खिलाड़ी दिलाएँगे भारत को वेस्टइंडीज के विरूद्ध जीत

कैप्टन विराट कोहली (51*)  उप-कप्तान आजिंक्य रहाणे (53*) के अर्धशतकों की मदद से हिंदुस्तान ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया.भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए. हिंदुस्तान को अब तक 260 रन की मजबूत बढ़त हासिल हो चुकी है.

स्टंप्स के समय कोहली 111 गेंदें  रहाणे 140 गेंदें खेलकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कैप्टन कोहली का यह 21वां  उप-कप्तान रहाणे का यह 19वां अर्धशतक है.

भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया  फिर उसने वेस्टइंडीज को 222 रन पर ऑलआउट कर पहली पारी में 75 रन की बढ़त हासिल थी.

दूसरी पारी में हिंदुस्तान ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे. लंच के बाद टीम ने 30 के कुल स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल (38) 81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा (25) का विकेट गंवा दिया.

वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज को दो  केमार रोच को अब तक एक सफलता हाथ लगी है.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...