Breaking News

आईएएस मौत में षड़यंत्र संभव: अमिताभ ठाकुर

लखनऊ। यूपी कैडर के आईजी रैंक के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर तथा उनकी पत्नी एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने आज कहा कि कर्नाटक कैडर के आईएएस अफसर अनुराग तिवारी की मौत में उच्चस्तरीय षड़यंत्र की पर्याप्त सम्भावना है।
उन्होंने कहा कि उन्हें आज कर्नाटक कैडर के एक पूर्व आईएएस अफसर एमएन विजय कुमार तथा उनकी पत्नी जयश्री कुमार ने फोन से बताया कि इस बात की पूरी आशंका है कि यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं है।उन्होंने कहा कि तिवारी खाद्य विभाग में घोटाले को उजागर करने वाले थे,  वरिष्ठ अफसर नाराज थे। इन लोगों ने कहा कि तिवारी की मृत्यु आईएएस अफसर डीके रवि की मौत से काफी मिलती-जुलती है और कर्नाटक में भ्रष्ट नेता और अफसर प्रदेश के बाहर हत्या कराने का काम कर रहे हैं।उन्होंने इस मामले में स्थानीय स्तर पर सहयोग की बात कही जिस पर अमिताभ और नूतन ने डीजीपी सुलखान सिंह से जांच का अनुरोध किया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...