Breaking News

विकास से कोसो दूर है मुसहर बस्ती

पडरौना, कुशीनगर। एक तरफ जहां मुख्यमंत्री को कुशीगनर मे आगमन को लेकर कुछ चुनिंदा मुशहर बस्ती का दौरा कर सारी सुविधाए लैस करने मे मंडल से लेकर जिले के प्रशासनिक अमला लगा हुआ है वही’ रामकोला विकास खण्ड के ग्राम सभा कुसम्हा के मुसहर टोली में निवास करने वाले मुसहरों का हाल बेहाल है। आजादी के 69 वर्ष बाद भी यह समुदाय आज भी मुलभुत सुविधाओ से वंचित है। इनके उत्थान व विकास के लिए चलाई जा रही अनेक सरकारी योजनाये इन तक नही पहुच पाती। यहाँ पर बने इंदिरा आवास, शौचालय, अधूरे पड़े है तो इण्डिया मार्का हैंडपम्प खराब है और तो और कुसम्हा में बने पानी की टँकी जो मुसहर बस्ती को नसीब नही है, लेकिन जिम्मेदार व बेखबर अधिकारी लापरवाह बने हुये है। इस टोले पर लगभग 50 परिवार है और इन परिवारो में लगभग 300 सदस्य है। इन कि स्थिति आज भी दयनीय है इन के पास खेती भी नही है। दिन भर हाड़तोड़ मेहनत करने के बाद ही शाम को इनके घरो में मुश्किल चूल्हा जल पाता है अधिकांश छोटे-छोटे बच्चे कुपोषण के शिकार है और यहाँ कई बच्चे दिमागी बुखार से मौत के गाल में समा गए है। टोले पर चहुओर गंदगी फैली हुई है। अधिकांस परिवार आज भी इंदिरा आवास, पेंशन, राशन कार्ड आदि सरकारी सुविधाओ से वंचित है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...