गोरखपुर-कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जनपद के ग्राम मैनपुर (बीना पट्टी) की मूसहर बस्ती में कालाजार-जापानी इंसेफलाइटिस उन्मूलन कार्यक्रम हेतु टीकाकरण अभियान की शुरूआत किया। इस अवसर पर लगभग 200 बच्चों का टीकाकरण हुआ। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कि जहां टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गयी।
किसानों का भुगतान कर दिया गया:-
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने बताया कि इस वर्ष 22 हजार करोड़ रूपये गन्ना किसानों को भुगतान कर दिया गया है। शूगर मिलों पर घटतौली रोकने के लिए कड़े कदम उठाये गये हैं। गेहूं क्रय केन्द्रों के माध्यम से किसानों से रिकार्ड गेहूं खरीदा गया है और अभी खरीद का कार्य चल रहा है। गेहूं क्रय केन्द्रों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है।
इस अवसर पर उन्होंने गन्ना कृषकों की समस्याओं पर ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार हर वर्ष दो बन्द चीनी मिलों को चलायेगी अन्य चालू चीनी मिलों का आधुनिकीकरण एंव उनकी क्षमता में भी विस्तार किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार हर वर्ष 70 लाख लोगको रोजगार से जोड़ेगी। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार एंव सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। आवश्यकता एंव मांग के अनुसार मेडिकल, इंजीनियरिंग एंव पालीटेक्निक कालेज खोले जायेंगे।
कई लोग रहे मौजूद:-
इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री मोती सिंह, श्रम एंव सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, विधायक रजनी कान्त मणि, सांसद राजेश पाण्डेय एंव जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। सांसद राजेश पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी से कुशीनगर में एक नई शूगर मिल लगाने की मांग की।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार एंव जिलाधिकारी कुशीनगर आन्द्रा वामसी ने मुख्यमंत्री जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समस्त मंत्रियों, विधायकों को आईजी डीआइजी एंव प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
रिपोर्टः रंजीत जयसवाल