Breaking News

हुंडई इन गाड़ियों की खरीद पर ग्राहकों को दे रहा है 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट

Auto सेक्टर में जारी मंदी और बीएस-6 की घोषणा के बाद से ही कार कंपनियां लगातार अपना पुराना स्टॉक बेचने पर लगी हुई हैं. इसके लिए वे भारी डिस्काउंट भी दे रही हैं. अभी जहां मारुति अलग अलग कारों पर एक लाख तक की छूट दे रही है, वही हुंडई अपनी कारों पर ग्राहकों को दो लाख रुपये तक की छूट देगी.

यह हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार है जिस पर 95 हज़ार तक की छूट मिल रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 5.81 लाख रुपये है. यह ऑफर पेट्रोल व डीजल दोनों कारों पर है. हुंडई की ये सस्ती कारों में से मानी जाती है. इस कार पर कंपनी 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार की शुरुआती कीमत 3.90 लाख रुपये है.​
कंपनी एलीट i20 पर 45 हजार और i20 ऐक्टिव पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर दोनों कारों के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल पर उपलब्ध है. एलीट i20 की शुरुआती कीमत 5.53 लाख और i20 ऐक्टिव की 7.74 लाख रुपये है

ग्रैंड i10 (Grandi10)-
इस कार की गिनती हुंडई की बेहतरीन हैचबैक कारों में की जाती है. इस कार पर कंपनी 95 हज़ार की छूट दे रही है. ये छूट पेट्रोल व डीजल दोनों कारों पर होगा. इसकी शुरुआती कीमत 4.98 लाख रुपये होगी.

क्रेटा (Creta)-
क्रेटा एसयूवी की रेंज में शुमार होती है. इस कार पर कंपनी 50 हज़ार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये है. यह डिस्काउंट भी पेट्रोल और डीज़ल दोनों कारों पर है.

वरना (Verna)-
हुंडई की इस कार पर 60 हज़ार रुपये की छूट मिलेगी. इस कार की शुरूआती कीमत 8.18 लाख रुपये है. यह ऑफर पेट्रोल और डीज़ल दोनों मॉडल पर उपलब्ध है.

टूसॉन (Tucson)-
यह कार प्रीमियम एसयूवी में आती है. इसकी कीमत 18.77 लाख रुपये है. इस कार पर भी कंपनी 2 लाख रुपये की छूट दे रही है. डिस्काउंट पेट्रोल व डीज़ल दोनों मॉडल पर उपलब्ध है.

एलांट्रा (Elantra)-
हुंडई की यह शानदार सिडान कार है. इसकी शुरुआती कीमत 13.82 लाख रुपये है. इस कार पर 2 लाख रुपये की छूट मिल रही है. यह छूट पेट्रोल और डीज़ल दोनों कारों पर मौजूद है.

लेकिन यह छूट सिर्फ इसी महीने तक यानी कि 30 सितंबर तक है. इस डिस्काउंट में एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डिस्काउंट जैसे अलग-अलग ऑफर्स शामिल हैं. शहर, डीलरशिप और गाड़ियों के वेरियंट के आधार पर डिस्काउंट अलग-अलग हो सकते हैं. आपको हुंडई की किस कार पर कितना अधिक डिस्काउंट मिल सकता है, इसकी जानकारी के लिए कंपनी की डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...