बिधूना/औरैया। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम एंव अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में भोली-भाली महिलाओं को पूजा के नाम पर जेवरात व रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को थाना बिधूना पुलिस ने गिरफ्तार करनें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
रविवार की रात्रि उप नि. जितेन्द्र सिंह व का. बृजेश शर्मा मय का. राजकुमार के चौकी क्षेत्र कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरैया में चेकिंग के दौरान तिवारी धुलाई सेन्टर बिधूना रोड कुदरकोट से अभियुक्तगण अवधेश कुमार यादव पुत्र मुलायम सिंह निवासी गपचरियापुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी व प्रमोद कुमार यादव पुत्र जसकरन सिंह निवासी खोजीपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को समय करीब सवा 8 बजे गिरफ्तार पुलिस किया गया। अभियुक्त गण द्वारा बलवीर शर्मा पुत्र स्व. ग्याप्रसाद शर्मा निवासी कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरैया के साथ धोखाधड़ी करके जेवरात व रूपये ठगने जैसा अपराध किया गया था।
अभियुक्तगणों के कब्जे से रु0 530 व दो अदद सफेद धातु की लेडीज अंगूठी व अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर वरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर विभिन्न धाराओं के अलावा धोखाधड़ी की धारा में तथा आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय प्रेषित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में अवधेश कुमार यादव पुत्र मुलायम सिंह निवासी गपचरियापुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी व प्रमोद कुमार यादव पुत्र जसकरन सिंह निवासी खोजीपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना बिधूना में उप नि. जितेन्द्र सिंह कोतवाली बिधूना जिला औरैया का. बृजेश शर्मा थाना बिधूना जनपद औरैया का. राजकुमार थाना बिधूना जनपद औरैया। बरामदगी में अभिगण के कब्जे से 530 रूपये व दो अदद सफेद धातु की लेडीज अंगूठी व अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस .315 वोर वरामद हुए।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर