लखनऊ-राजधानी के कृष्णानगर पुलिस ने मारुति वैन से चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते असलहा समेत भारी मात्रा मे चोरी का समान बरामद करने का दावा किया है । कृष्णानगर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार पाण्डेय ने बताया की दबोचे गए अभियुक्तों ने कृष्णानगर , पारा , सरोजनीनगर व आसपास क्षेत्रो के बंद मकानो को रेकी कर घटना को अंजाम देते थे ।
बक़ौल प्रभारी कृष्णानगर गिरफ्तार आरोपियों क्रमशः भूरे पुत्र शाबीर खान निवासी लहरपुर जनपद सीतापुर , इब्राहिम पुत्र जमील निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी , शाफ़िक़ पुत्र शाबीर निवासी गऊघाट अहमदगंज ठाकुरगंज , मुन्ना पुत्र जमील निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी व मो नासिर पुत्र मो हुसैन निवासी बमरौली मुर्दापुर काकोरी के कब्जे से एक सैमसंग एलईडी टीवी , तांबे के बड़े बड़े डेग ,तांबे के परात , अलमुनियम के बड़े बड़े पतीले , कीमती साड़िया व सूट के कपड़े समेत 21000 रुपये बरामद हुआ है । आरोपियों के पास से एक 12 बोर का तमंचा मय 2 अदद जिंदा कारतूश भी बरामद हुआ है । सभी के खिलाफ उचित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Tags thieves arrested
Check Also
75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...