कासगंज। मामला जनपद की तहसील पटियाली का है। जहाँ अधिवक्ताओं ने तहसील पटियाली उपजिलाधिकारी शिव कुमार पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
पटियाली तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता हुयी बार एसोसिएशन की बैठक मे समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पास करते हुए कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। प्रस्ताव में राजस्व परिषद, राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश शासन सहित सभी संबंधित अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया। जब तक एसडीम शिवकुमार का तबादला अन्यत्र नही होता, अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार अनवरत रहेगा।
इस बहिष्कार के समर्थन में पटियाली के डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर अजीत प्रताप सिंह ने भी न्यायिक कार्य के बहिष्कार का निर्णय लिया है। बैठक में प्रेम नारायण दीक्षित, राजेश सक्सेना, राधेश्याम शर्मा, प्रमोद उपाध्याय, विमल किशोर कश्यप, रमेश चंद्र यादव सहित दर्जनों अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि पटियाली एसडीम शिवकुमार की अभद्र भाषा शैली को लेकर अधिवक्ता पहले भी आंदोलन कर चुके हैं, परंतु तब दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह