Breaking News

अपनी मनपसंद कार पर चाहते है वीआईपी नंबर प्लेट, तो चुकानी पड़ सकती है अब यह कीमत

गाड़ी पर वीआईपी नंबर (VIP Number Plate) लगाने के लिए लोग लाखों खर्च करने से नहीं चूकते। वहीं सरकारें भी लोगों की इस दीवानगी को जमकर भुना रही हैं। सरकारें भी खजाने को भरने के लिए वीआईपी नंबर खरीदने के लिए फीस में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। अगर आप में रहते हैं और वीआईपी नंबर प्लेट का शौक रखते हैं, तो अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

बढ़ोतरी 3,500 से शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार ने वीआईपी नंबर प्लेट की बुकिंग राशि में बढ़ोतरी की है। राशि में यह बढ़ोतरी न्यूनतम 3,500 रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की गई है। जिसके बाद चार पहिया वाहन खरीदने पर न्यूनतम राशि 15 हजार से एक लाख रुपए तक हो जाएगी, हालांकि यह नंबर पर निर्भर करेगा। ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए न्यूनतम बुकिंग राशि चुकानी पड़ेगी।

नंबरों के लिए चार तरह के स्लॉट

अधिकारियों के मुताबिक राज्य में पहली बार कार और दोपहिया वाहनों के लिए नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है। वीआईपी नंबरों के लिए चार तरह के स्लॉट बनाए गए हैं, जहां दो पहिया वाहन के लिए सबसे महंगे नंबर की कीमत 20 हजार रुपये और कार के लिए यह कीमत एक लाख रुपये होगी।

कैटेगरी बाइक-स्कूटर कार-एसयूवी नंबर
Very attractive numbers 20,000 रुपये एक लाख (19 नंबर) 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 786, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999
Very Important Numbers 10,000 रुपये 50,000 रुपये (46 नंबर्स) 10,11, 22, 33, 44, 55, 66, 77, 88, 99, 100, 111, 200, 222 एवं अन्य
Attractive numbers पांच हजार रुपये 25,000 रुपये (96 नंबर्स)
18, 27, 36, 45, 54, 63, 70, 72 एवं अन्य
Important Numbers 3,000 रुपये 15,000 रुपये (187 नंबर्स)
20, 30, 40, 50, 60, 202, 303 एवं अन्य

रूकेगा फर्जीवाड़ा

ट्रांसपोर्ट विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य में वीआईपी नंबरों की दरें बेहद कम थी, जिसके चलते नीलामी प्रक्रिया के दौरान फर्जीवाड़े के मामले सामने आते थे। लोग फर्जी तरीके से बोली बढ़ाते थे, आखिर में वे नंबर लेने से इंकार कर देते थे और उसके बाद दूसरे नंबर पर बोली लगाने वाले को नंबर अलॉट हो जाता था। वहीं अब कीमतें बढ़ाने से फर्जी बोली लगाने वालों पर लगाम कसेगी और विभाग को अतिरिक्त आमदनी भी होगी।

सस्ते नंबर की कीमत तीन हजार रुपये

विभाग के मुताबिक चूंकि अब कीमतों में काफी बढ़ोतरी हो गई है, इसलिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए रिजर्व प्राइम में अंतर करना जरूरी हो गया था। जहां दोपहिया वाहन के लिए सबसे सस्ते नंबर की कीमत तीन हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए कीमत 15 हजार रुपये से शुरू होती है।

कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन नीलामी के जरिए वीआईपी नंबर अलॉट किए जाएंगे। अगर सबसे ऊंची बोली लगाने वाला राशि देने में असमर्थ रहता है, तो उसके बाद बाद वाले को नंबर अलॉट कर दिया जाएगा। वहीं अगर नंबर नीलाम नहीं हो पाता है, तो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा। वहीं कोई सीरीज लॉन्च होने के साथ ही, लोग उस सीरीज के किसी भी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...