Breaking News

स्पेन हमले के संदिग्धों के नाम जारी

पुलिस ने स्पेन आतंकी हमलों में मोरक्को के चार संदिग्धों के नाम जारी किए हैं। कातालोनिया की पुलिस ने उनकी पहचान मूसा कबीर (17), सईद आला (18) और मोहम्मद हयकामी (24) के तौर पर की है। पुलिस ने बताया कि वे चैथे संदिग्ध यूनस अबू याकूब (22) की तलाश कर रही है। स्पेन में वाहनों को हथियार की तरह इस्तेमाल करने की दो घटनाओं में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी थी। बार्सिलोना और कैम्ब्रिल्स में हुए इन हमलों में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
हमले में कई देशों के दर्जनों नागरिक हताहत हुए हैं। कातालोनिया पुलिस के जोसेप लुईस ट्रेपरो ने शुक्रवार को टेलीविजन पर दिए एक साक्षात्कार में कहा कि पुलिस को हमलों में 12 लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनमे से पांच को पुलिस ने कैम्ब्रिल्स में मार गिराया था और चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि अन्य तीन संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है लेकिन उन्हें अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

पाकिस्तान उपचुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी का दबदबा, नहीं चला इमरान खान का जादू

पाकिस्तान में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी पीएमएलएन पार्टी का दबदबा देखने को मिला है। नवाज ...