इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवार्ड्स के 20वें एडिशन में कई बॉलीवुड की हस्तियों ने हिस्सा लिया।
जहां रणवीर सिंह को ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, वहीं आलिया भट्ट ने ‘राजी’ में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
https://twitter.com/IIFA/status/1174486786199801857?s=20
https://twitter.com/IIFA/status/1174480191038472192?s=20
नेशनल अवॉर्ड विनर विक्की कौशल को ‘संजू’ के लिए सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में बेस्ट परफॉर्मेंस का पुरस्कार मिला। वहीं अदिति राव हैदरी को ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल का खिताब हासिल हुआ।
The IIFA Awards 2019 Winner for the best performance in a Supporting Role (Male) goes to @vickykaushal09.#iifa20 #iifahomecoming #nexaexperience pic.twitter.com/OIsmBZhkZx
— IIFA (@IIFA) September 19, 2019
इस साल IIFA में स्पेशल अवॉर्ड्स भी थे, जिन्हें ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के लिए दीपिका पादुकोण, ‘बर्फी’ के लिए रणबीर कपूर, ‘3 इडियट्स’ के लिए राजकुमार हिरानी, ’ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए प्रीतम जबकि फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को पिछले 20 साल की बेस्ट फिल्म का स्पेशल अवॉर्ड मिला। भारतीय सिनेमा में आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन का पुरस्कार कोरियोग्राफर सरोज खान को दिया था। उनके गाने पर नाचकर माधुरी दीक्षित ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
https://twitter.com/IIFA/status/1174474323223928836?s=20
उनके अलावा, कॉमेडी के मास्टर सैयद इश्तियाक अहमद, जिन्हें जगदीप के नाम से भी जाना जाता है, को सिल्वर स्क्रीन पर उनके अभूतपूर्व काम के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड सारा अली खान और इशान खट्टर को मिला है।
The Award for the Best Debut Female goes to Sara Ali Khan for the film Kedarnath.#iifa20 #iifahomecoming #nexaexperience pic.twitter.com/iWVe3lBlU2
— IIFA (@IIFA) September 19, 2019