Breaking News

प्रतापगढ़ : लगातार हो रही बारिश का कहर जारी, जिले में अबतक 4 लोगों की मौत

प्रतापगढ़। प्रदेश भर में लगातार दो दिनों से हो रही जानलेवा बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश से जिले में अबतक चार लोगो की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

कुंडा के बरई गांव में कच्चा मकान गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। वहीं कोहड़ौर के सरायरजाई गांव में कच्ची दीवाल गिरने से एक बच्ची की मौत। हथिगवां थाना इलाके में कच्ची दीवाल गिरने से महिला की मौत होने की सूचना है। बर्तन धुलते समय दीवाल गिरने से हादसा होना बताया जा रहा है।

लालगंज के राजा तारा गांव में कच्चा मकान गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। कुंडा-जेठवारा मार्ग पर दो पेड़ गिरने से इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप है। जिले के कई मार्गो पर पेड़ गिरने की सूचना है, जिसके चलते राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिले में दर्जनो कच्चे मकान गिरने की सूचना मिल रही है।जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट-विश्वजीत सिंह

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...