वर्धमान रेलवे स्टेशन के पास नवनिर्मित फ्लाईओवर के उद्घाटन को लेकर राजनीती चरम पर पहुंच चुकी है। इस पुल का एक बार उद्घाटन हो चुका है दूसरी बार होने जा रहा है । इसी सप्ताह मंगलवार को तृणमूल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुख़र्जी ने इस पुल का उद्घाटन किया था। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा इस पुल का उद्घाटन 27 सितंबर को किया जाना है।
मंगलवार को उद्घाटन के बाद पुल को बंद कर दिया गया था व बैरिकेड लगा दिया गया था। शुक्रवार प्रातः काल कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड को खोलने की प्रयास की गई, हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पुल को अभी तक सुरक्षा के लिहाज से खोला नहीं गया है क्योंकि रेलवे की तरफ ले सेफ्टी क्लीयरेंस सर्टिफिकेट पुल को अभी तक नहीं मिला है। इस पुल अभी में रोशनी नहीं है व कोई स्ट्रीट रोशनी भी नहीं है ।
तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पुल से बैरिकेड हटा कर रास्ते को खोल दिया जिसे थोड़ी देर बाद पुलिस ने दोबारा बंद कर दिया। लेकिन शुक्रवार प्रातः काल फिर से भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप नंदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली व पुल के बैरिकेड को हटाने की प्रयास की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुल के ऊपर बाइक रैली निकाली। आखिरकार जैसे-तैसे पुलिस ने बैरिकेड दोबारा लगा दी।
जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप नंदी ने बताया की नाटक तो अभी भी चल रहा है क्योंकि हमें बताया गया था की आज इस पुल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। ये पुल वर्धमान के लिए गर्व की बात है व हम भी इसका स्वागत करने के लिए तैयार है। हमने अपने समर्थकों से कह दिया की अभी यहां पर छेड़छाड़ न करें जब रेल की तरफ से इस पुल को खोला जाएगा तब फिर दोबारा नए सिरे से इसका स्वागत करेंगे . अहलूवालिया ने भी यही बोला की यह प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार ने मिलकर इसको बनाया है व प्रदेश सरकार को साथ मिलकर इसका उद्घाटन करना चाहिए था ।