Breaking News

1 अक्टूबर से डीएल व आरसी के फार्मेट में होगा यह बड़ा परिवर्तन, आप भी जरुर जाने

पिछले कुछ दिनों नया लागू होने के बाद आपने बाइक, कार  ट्रक आदि की बड़ी रकम के चालान कटने की तो कई खबरें पढ़ी होगी लेकिन अब आपको यह भी जानकारी होनी चाहिए कि आपका  गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)  भी बदलने वाला है दरअसल, 1 अक्टूबर से डीएल  आरसी के फार्मेट में परिवर्तन होने जा रहा है नए परिवर्तन के तहत सारे देश में सभी वाहन चालकों के डीएल गाड़ी की आरसी का फार्मेट एक ही होगा यानी डीएल  आरसी का रंग, लुक, डिजाइन  सिक्योरिटी विशेषता सब एक जैसे होंगे

माइक्रोचिप  क्यूआर अंकित होगा
नए नियम के तहत स्मार्ट डीएल  आरसी में माइक्रोचिप  क्यूआर अंकित होगा इससे देश के हर प्रदेश में डीएल, आरसी का रंग  प्रिंटिंग एक जैसी होगी अब सभी डीएल  आरसी में जानकारियां एक ही स्थान पर होंगी अभी तक हर प्रदेश के हिसाब से डीएल  आरसी का फार्मेट भिन्न-भिन्न होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूआर कोड  चिप में पिछला सभी रिकॉर्ड होगा

वाहन का पूरा रिकॉर्ड पढ़ा जा सकेगा
क्यूआर कोड के जरिये केंद्रीय डाटा बेस से ड्राइवर या वाहन के बारे में पूरा रिकॉर्ड पढ़ा जा सकेगा बताया जा रहा है क्यूआर कोड रीड करने के लिए ट्रैफिक पुलिस को हैंडी ट्रैकिंग डिवाइस दिया जाएगा हर वाहन चालक के डीएल के पीछे इमरजेंसी कॉन्ट्रैक्ट नंबर भी लिखा जाएगा इस नंबर पर पुलिस या अन्य कोई चालके के कठिनाई में होने पर सम्पर्क कर सकते हैं ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों का बोलना है कि इस परिवर्तन के बाद यातायात की जिम्मेदारी संभालने पुलिसवालों को सुविधा होगी

क्या है दिक्कत
डीएल  आरसी को लेकर वैसे हर प्रदेश अपने-अपने मुताबिक फॉर्मेट तैयार करते रहे हैं, लेकिन इसमें कठिनाई यह है कि किसी प्रदेश में इन पर जानकारियां प्रारम्भ में हैं तो किसी प्रदेश में पीछे की तरफ प्रिंट होती हैं लेकिन सरकार के नए निर्णय के बाद डीएल  आरसी पर जानकारियां एक जैसी एक ही स्थान पर होंगी

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...