Breaking News

अरुण जेटली के परिवार ने पेंशन लेने से किया इंकार, वैंक्या नायडू को खत लिखकर बताई वजह

स्वर्गीय अरुण जेटली के परिजनों ने उन्हें मिलने वाली पेंशन लेने से साफ इंकार कर दिया है। इसके लिए उनकी पत्नी ने राज्यसभा के उपसभापति एम वेंकैया नायडू को एक पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा नेता(जेटली जी) को मिलने वाली पेंशन उन कर्मचारियों को दी जाए जो लोग कम तनख्वाह में काम करते है और जो जरुरतमंद हैं।

संगीता जेटली ने वेंकैया नायडू को पत्र के जरिए कहा, ‘जितने भी महान कार्य अरूण जेटली करते थे, उसी मार्ग पर चलते हुए मैं संसद से अनुरोध करती हूं कि एक दिवंगत सांसद के परिवार को मिलने वाली पेंशन को उस संस्थान के जरुरतमंद लोगों को दान में दी जाए जिनकी जेटली जी ने दशकों तक सेवा की है। उनका कहना था कि ये पैसा राज्यसभा के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को मिलना चाहिए। उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि अरुण की भी यही इच्छा होती।’

पत्र की एक का़ॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी गई है। मालूम हो भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली ने 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में 24 अगस्त को हार्ट का अटैक पड़ने से प्राण त्याग दिए थे। वह यहां कई दिनों तक ICU में भर्ती थे। आपको बता दें उनके पास वित्त मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी। इसके अलावा वह राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष थे। वह चार बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जेटली को अपना अमूल्य मित्र बताया था। वह मात्र एक ऐसे नेता थे जिसके पक्ष और विपक्ष दोनों में मित्र थे। पत्र में संगीता जेटली ने कहा, ‘अरुण हमेशा से एक परोपकारी रहे हैं। अपने कानूनी पेशे या राजनीति में उन्होंने जो भी सफलता हासिल की उनका मानना था कि यह उन्हें गुरु, सहयोगियों के समर्थन और दोस्तों, रिश्तेदारों की शुभकामनाओं से मिला है। उन्होंने अपने पूरे राजनितिक जीवन में कभी किसी से दुश्मनी नही की। वे एक एसे नेता थे जो सबके काम आए।

About Aditya Jaiswal

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...