Breaking News

एआरटीओ कार्यालय पर निरीक्षण करने पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट,कर्मचारियों में मचा हड़कम

फिरोजाबाद। आज अचानक सिविल लाइन स्थित एआरटीओ कार्यालय पर नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज संग सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा थाना मटसेना पुलिस संग पहुंच गये। एआरटीओ कार्यालय स्टाफ में उन्हें देख खलबली तो मच ही गयी। वहीं आसपास अक्सर मंडराने वाले दलाल किस्म के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और वह इधर-उधर खिसकने लगे। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज ने इधर-उधर घूम रहे लोगों को रोक उनसे पूछताछ की तो दफ्तर के अंदर कामकाज के ढंग को भी देखा। वहीं सीओ सदर बल्देव सिंह खनेड़ा भी उनके साथ मौजूद रहे।

बताया गया कई दिनों से यहां दलालों के मंडराये रहने व अन्य शिकायतें मिल रहीं थीं, जिनको लेकर डीएम के निर्देशन में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कुछ लोग दीवारों से फलांग कर जाते हुए भी देखे लेकिन, जो यहां थे उन पर सब पर अपना आधार कार्ड था अपने काम से आये थे। रिपोर्ट- फरमान बबलू

About Samar Saleel

Check Also

मिशन कर्मयोगी: सरकारी अधिकारियों को दक्ष बनाने हेतु वेबिनार का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) के ...