Breaking News

अब रेलवे स्टेशन में भी प्राइवेट प्लेयर की होने जा रही एंट्री

प्राइवेट ट्रेन चलाए जाने के बाद अब रेलवे स्टेशन में भी प्राइवेट प्लेयर की एंट्री होने जा रही है इसके बाद आने वाले समय में सरकार नहीं, प्राइवेट प्लेयर ही रेलवे स्टेशन का जिम्मा संभालेंगे यह एक बड़ा सवाल है  यह नीति आयोग की उस चिट्ठी से उठा है जिसे नीति आयोग सीईओ अमिताभ कांत ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन को लिखा है

6 एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन किया गया
नीति आयोग ने रेलवे को चिट्ठी लिखकर रेलवे स्टेशनों को दुनिया स्तरीय बनाने के लिए जल्द ही एम्पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज (Empowered Group of Secretaries) बनाने का प्रस्ताव रखा है प्रस्ताव के तहत नीति आयोग ने एयरपोर्ट प्राइवेटाइजेशन प्रक्रिया का हवाला देते हुए बोला कि हाल में जिस तरह एविएशन सेक्टर में भी अच्छा इसी तरह एम्पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज का गठन कर 6 एयरपोर्ट का प्राइवेटाइजेशन किया गया  उन एयरपोर्ट को बेहतर बनाया गया

400 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का था लक्ष्य
नीति आयोग ने रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास या बेहतर बनाने के रेलवे मंत्रालय की असफल  बेनतीजा कोशिशों पर असंतोष जताते हुए यह रास्ता सुझाया है दरअसल रेलवे ने देश के 400 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कई वर्ष बीतने के बावजूद न तो स्टेशनों की कायापलट हुई  न ही लक्ष्य हासिल हुआ

इसी को देखते हुए हाल ही में अमिताभ कांत ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से अहम बैठक कर इस योजना पर चर्चा की थी इसी बैठक का ही नतीजा है कि अब रेलवे ने 400 नहीं बल्कि 50 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का लक्ष्य हाई प्रायोरिटी पर तय किया है इसको लेकर सरकार जल्द ही एम्पावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज का गठन कर सकती है इस ग्रुप में नीति आयोग के सीईओ, चेयरमैन रेलवे बोर्ड, इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी, सेक्रेटरी शहरी विकास मंत्रालय हो सकते हैं

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...