Breaking News

महिंद्रा ने लांच किया पावर+ स्पेशल एडिशन Bolero के सभी वैरिएंट में उपलब्ध

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने घरेलु मार्केट में इस त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी प्रसिद्ध गाड़ी Bolero का नया Power+ स्पेशल एडिशन लांच किया है. ये एडिशन Bolero के सभी वैरिएंट में उपलब्ध है. इसकी मूल्य 7.85 लाख रुपये से लेकर 8.86 लाख रुपये तय की गई है. ये नया स्पेशन एडिशन मौजूदा रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 22,000 रुपये महंगा है.

बता दें कि, कंपनी इस Power+ स्पेशल एडिशन के केवल 1,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी  ये मार्केट में स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए विशेषता को शामिल किया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बेहतर बनाते हैं. इसमें स्पेशल एडिशन डिकेल्स दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त इसमें स्पेशल एडिशन सीट कवर्स, कारपेट मैट, स्कफ प्लेट, नए स्टीयरिंग व्हील, नया फ्रंट बंपर  स्टॉप लैंप के साथ स्पॉयलर मिल रहा है.

इसके अतिरिक्त इसके वैरिएंट के विशेषता के अन्य कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है. तकनीकी रूप से भी नए Bolero Power+ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का mHawkD70 डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 70 bhp की क्षमता  195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल​ किया गया है.

Mahindra ने बीते जुलाई महीने में घोषणा की थी कि Bolero को नए BS6 मानक वाले इंजन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. कंपनी इस नए इंजन वाले बोलेरो को आगले वर्ष तक बिक्री के लिए पेश कर सकती है. बता दें कि, Mahindra Bolero देश भर में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है  अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में से एक है. अब तक कंपनी ने इसके 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...