Breaking News

हिंदुस्तान में लॉन्च हुई इस एसयूवी

हाल ही में दिखी रिपोर्ट के मुताबितऑटोमोबाइल इंडस्ट्री इन दिनों सुस्ती झेल रही है, लेकिनSeltosएसयूवी पर इसका प्रभाव नहीं दिख रहा. 22 अगस्त को हिंदुस्तान में लॉन्च हुई इस एसयूवी की बुकिंग 50 हजार यूनिट पार हो गई है. इसकी बुकिंग जुलाई में प्रारम्भ हुई थी.सेल्टॉससाउथ कोरिया की कंपनीKia Motorsकी हिंदुस्तान में पहली कार है. इसकी शुरुआती मूल्य 9.69 लाख रुपये है. बाजार मेंKia Seltosकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, एमजी हेक्टर  टाटा हैरियर जैसी एसयूवी से है.किआ मोटर्सने बताया कि 50 हजार में से करीब आधी बुकिंग 1.5-लीटर डीजल इंजन वाले मॉडल की, 30 पर्सेंट 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल  बाकी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की हुई है. 1.5-लीटर पेट्रोल  डीजल इंजन मॉडल में मैन्युअल  ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरियंट की डिमांड 50-50 पर्सेंट है. वहीं, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन वाले मॉडल में ज्यादातर लोग ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरियंट को पसंद कर रहे हैं. कंपनी ने बोला है कि सेल्टॉस के टॉप वेरियंट की डिमांड ज्यादा है.

ध्यान देने वाली बात ये है कीकिआ मोटर्स ने अगस्त में 6,236  सितंबर में 7,754 सेल्टॉस बेची हैं. सेल्टॉस पर वेटिंग पीरियड इस समय वेरियंट के आधार पर डेढ़ से दो महीने तक का है. ज्यादा डिमांड को देखते हुए कंपनी इसका प्रॉडक्शन बढ़ा रही है. किआ ने बोला है कि वह जल्द ही सेकंड शिफ्ट प्रारम्भ करने वाली है.सेल्टॉस 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें दो पेट्रोल  एक डीजल इंजन है. एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जो 113hp का क्षमता  144Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल  सीवीटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं. दूसरा 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 138hp का क्षमता  242Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल  7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं. तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 113hp का क्षमता  250Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युअल  6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं.

About News Room lko

Check Also

Apple Smart Glasses:अब आंखों और कानों से होगी शूटिंग! Apple के नए गैजेट्स में लगेगा कैमरा

 Apple लंबे समय से अपने स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रहा है. कई रिपोर्ट्स के ...