बांग्लादेश में रंगपुर के करीब सीमेंट लदे हुये एक ट्रक के पलट कर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार कम से कम 16 व्यक्तियों की मौत हो गयी। मरने वालों में ज्यादातर लोग कारखाना कामगार और मजदूर शामिल हैं, जो ईद मनाने के लिये अपने घर जा रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया, लोग सीमेंट लदे एक ट्रक से जा रहे थे। चालक के नियंत्रण खोने से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्तियों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों में चार महिलायें शामिल हैं, जबकि एक 10 साल की लड़की की भी मौत हुयी है। राजमार्ग पुलिस कैंप के प्रभारी हफीजुर रहमान ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों का रंगपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालक के नियंत्रण खोने के बाद ट्रक पलट कर गहरी खाई में गिर गया।
Tags Bangladesh Dhaka Hafizur Rahman Rangpur
Check Also
रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम: जेलेंस्की 30 दिन के युद्धविराम पर सहमत, सऊदी अरब में तैयार हुआ मसौदा
जेद्दाः रूस-यूक्रेन युद्ध मामले पर इस वक्त सऊदी अरब से बड़ी खबर सामने आ रही है। ...