Breaking News

Maruti Suzuki: ‘एर्टिगा टूअर एम’ का डीजल वेरिएंट किया लॉन्च…

मारुति सुजुकी ने अपने पॉपुलर कार मारुति एर्टिगा टूअर एम का डीजल वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.81 लाख रुपये रखी है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसी साल मई में इस कार का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट 8 लाख रुपये में लॉन्च किया था। इसके बाद जुलाई में इस कार का सीएनजी (CNG) वेरिएंट पेश किया, जिसकी कीमत 8.83 लाख रुपये थी. यह कार VDi trim पर बेस्ड है। इस कार की मांग खासकर कमर्शियल पर्पस से की जाती है। डीजल वेरिएंट में यह कार तीन रंगों- व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक में उपलब्ध है।

इंजन है दमदार-
1.5 लीटर DDiS 225 turbocharged motor इंजन है। इंजन का ऑयल बर्नर 95 एचपी का पावर देता है और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

माइलेज भी बेहतर
नई Maruti Ertiga Tour M Diesel का माइलेज 24.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसकी सीएनजी वेरिएंट कार का माइलेज 26.20 किलोमीटर है,जबकि पेट्रोल वेरिएंट 18.18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

कार में हैं ये खास फीचर्स-
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगे हैं। कार में बॉडी कलर डोर हैंडल हैं। खबर के मुताबिक, सात सीटों वाली इस कार में मैनुअल एसी, एयर कूल्ड टि्वन कप होल्डर मौजूद हैं। सेफ्टी के ख्याल से इसमें दो एयरबैग,सेंट्रल लॉकिंग,मैक्सिमम स्पीड लिमिट सिस्टम, स्पीड सेंसिटिविटी ऑटो डोर लॉक जैसे सिस्टम लगे हैं। इसके अलावा रीयर पार्किंग सिस्टम भी लगे हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल लॉक-अनलॉक सिस्टम, डिजिटल क्लॉक भी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...