Breaking News

पुल दे रहा हादसों को दावत

चित्रकूट। चित्रकूट के प्रथम द्वार बाल्मीकि लालापुर थाना रैपुरा छेत्र अन्तर्ग्रत आने वाले बाल्मीक नदी में बना पुल हर समय मौत को दावत देता नजर आता है। गौरतलब हो की पिछले दिनों पुल पर गड्ढो की वजह से अनियांत्रित होकर रोडवेज बस ने दो स्कूटी सवार युवको को रौंद दिया था जिसमे दोनों की मोके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी। इसी के चलते पुल की दोनों तरफ पटरियों को खडंजा युक्त बनाने का कार्य चल रहा है। आपको बताते चले की ढलान नुमा रोड पर बने पुल मार्ग के अगल बगल 10 से 20 फिट तक की खाई है जहा निर्माणकार्य चल रहा है वहा केवल मिट्टी ही डाली गयी है और मिट्टी के ऊपर खडंजा निर्माण कर्य चल रहा है।जो बरसात होते ही मिट्टी के कटान से धँस सकता है।लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कानो में रुई डाल के बैठे है जो मौके पर कार्य स्थल तक पहुचना भी उचित नहीं समझते ठेकेदारो की मनमानी के चलते हो रहा मानक विहीन कार्य तथा ठेकेदारो द्वारा शासनादेश का हो रहा खुल्ला उल्लंघन, करायी जा रही बाल मजदूरी तथा बिना रावन्ने के चोरी के अवैध खनिज से हो रहा है निर्माण कार्य।योगिराज में अपने आकाओ की छत्र छाया में व उनके रहमोकरम में काम कराने वाले सफेदपोश सावन के बरसाती मेढक की तरह टर्र टर्र करते नजर आते है। सूबे के मुखिया का आदेश था की पंद्रह जून तक में सड़के गड्ढा मुक्त हो जायेगी पर जपदपद चित्रकूट के तहसील मऊ बस स्टैंड में सड़क पर खुला गड्ढा आज भी खिल्ली उडाता हुआ नजर आ रहा है।आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार अधिकारी अपनी कुम्भकरणी नींद से जो दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुंघटना में अंकुश लगा पाये।

रिपोर्ट: आशीष उपाध्याय

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...