गोरखपुर। सड़क पर घुम रहे छुट्टा पशुओं से राहगीरो की बढ़ी परेशानी। चौरी चौरा क्षेत्र के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के बीच सड़कों से लेकर बाजार तक गोवंश का आतंक है, लेकिन उसके बावजूद भी जिम्मेदार नगर निगम आमजन को आवारा गोवंश के आंतक से राहत दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है। कब किसे निशाना बना दें ये छुट्टा पशु कोई भरोशा नहीं।
आवारा गोवंश नगर में ही आतंक नहीं मचाते बल्कि किसान भी गोवंश के उत्पात से परेशान हैं। योगी सरकार के कार्यकाल में गोवंश की हत्या और तस्करी पर तो लगाम लग गई, लेकिन दूसरी तरफ ये गोवंश किसानों की फसलें सफाचट कर रहे हैं। पूरे प्रदेश में जहां देखो गायों का उत्पात जारी है और उनके उत्पात से प्रदेश के किसान भी परेशान हैं।
यूपी की सड़कों से लेकर स्कूलों में, अस्पतालों में, खेतों में और कूड़े कचरे के ढे़र पर हर जगह मंडराती गायों को देखा जा सकता है। गाय ही नहीं सांड और बछड़े भी सड़कों पर कुश्ती करते नजर आ जाते हैं। ये कुश्ती राहगीरों के लिए कभी खतरनाक भी साबित हो जाती है। कुश्ती के दौरान वो किसी राहगीर पर भी हमला बोल देते हैं।
रिपोर्ट-रंजीत जयसवाल