Breaking News

Polo दो भिन्न-भिन्न Polo EZ व Polo Classic वेरिएंट्स में है उपलब्ध

इस धनतेरस के मौके पर आप अगर कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बार कोई नया Electric Scooter खरीद कर देश में बढ़ते प्रदूषण को कुछ हद तक रोकने का कोशिश कर सकते हैं. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा सोच नहीं पा रहे हैं तो हम आपको भारतीय मार्केट में उपलब्ध 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि कम समय में चार्ज होकर बहुत ज्यादा लंबी दूरी तक चल सकते हैं. यहां हम आपको इन पांचों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे. धनतेरस के मौके पर घर में नए वाहन के रूप में आप इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकते हैं जो कि आपको हमेशा धन की बचत करवाएगा. पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा कम होता है  साथ ही इसे चलाने का खर्च भी बहुत ज्यादा कम होता है.

Evolet Polo

पावर  स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Polo दो भिन्न-भिन्न Polo EZ  Polo Classic वेरिएंट्स में उपलब्ध है. क्षमता औरस्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Polo EZ में 48V 24Ah VRLA बैटरी है  Polo Classic में 48V 24Ah लिथियमआयन बैटरी दी गई है. रेंज की बात की जाए तो यह स्कूटर फुल चार्ज होकर 60 किमी की दूरी तय कर सकता है. टॉप स्पीड की बात करें तो Polo25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है.

 

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Polo EZ स्कूटर की मूल्य 34,499 रुपये है. मूल्य की बात की जाए तो Polo Classic स्कूटर की कीमत54,499 रुपये है.

Hero Electric PHOTON Li

पावर  स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Hero Electric PHOTON Li में 48V/28Ah की दो बैटरी दी गई है, जिसे1000/1500w की मोटर को क्षमता दी जाती है. चार्जिंग समय की बात की जाए तो इस स्कूटर की बैटरी 4-5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. रेंज कीबात की जाए तो इस स्कूटर की रेंज इकोनॉमी मोड में 110 किमी  क्षमता मोड में 80 किमी है यानि कि इस स्कूटर को फुल चार्जिंग में 110 किमी तकचलाया जा सकता है. अधिकतम गति की बात करें तो यह स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है.

कीमत

कीमत की बात करें तो Hero Electric PHOTON Li की एक्स शोरूम मूल्य 92,803 रुपये है.

Okinawa PraisePro

पावर  स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Okinawa PraisePro में ब्रशलेस, वाटरपुफ्र 1 kW (rated)/2.5 kW की DC मोटर दीगई है, जिसे क्षमता देने के लिए 2 kWh लिथियम ऑयन डिटेचेबल बैटरी दी गई है. यह स्कूटर सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज होने कि सम्भावना है. रेंज की बात करेंतो यह स्कूटर Economy Economy मोड पर 110 किमी चल सकता है, Sport मोड पर 88 किमी चल सकता है. स्पीड की बात करें तोEconomy मोड में 30-35 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है, Sport मोड में 50-60 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता हैऔर Turbo मोड में 65-70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है.

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Okinawa PraisePro की एक्स शोरूम मूल्य 71,990 रुपये है.

Ather 450

पावर  स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Ather 450 में 3.3 kW की क्षमता जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. माइलेज की बात कीजाए तो दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज होकर 107 किमी की दूरी तय कर सकता है.

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Ather 450 की एक्स शोरूम मूल्य करीब 1.28 लाख रुपये है.

Avan Trend E

पावर  स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Avan Motors Trend E में 48 V की लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसकी कैपेसिटी 24 Ahहै. चार्जिंग समय की बात करें तो इस स्कूटर को महज 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. सेल्फ स्टार्ट वाले इस स्कूटर में एलॉय व्हील  फ्रंट मेंडिस्क ब्रैक दिया गया है. टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है. वहीं रेंज की बात करें तो यह स्कूटरसिंगल चार्जिंग में 110 किमी की दूरी तय कर सकता है.

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Avan Trend E की एक्स शोरूम मूल्य 56,900 से 81,269 रुपये तक है.

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...