Breaking News

 पाक सुपर लीग में भी नया चलन प्रारम्भ करने की प्रकिया हो गई प्रारम्भ 

खेल में तरह-तरह के इस्तेमाल  आविष्कार होते रहते हैं  ये इसके प्रशंसकों को अपनी ओर खींचते भी हैं पिछले कुछ समय में क्रिकेट में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला है खासकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट में ऐसा होना नयी बात नहीं है  यहां नए-नए प्रयोगों की आसार अधिक रहती है ऐसे दौर में जब इतना अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है, फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए दर्शकों के सामने कुछ नया परोसने की चुनौती लगातार बनी हुई है

हालांकि इस बात से मना नहीं किया जा सकता कि कोई भी फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट भारतीय प्रीमियर लीग (Indian Premier League) जितनी ऊंचाई छूता नजर नहीं आ रहा है, जिसने न केवल आर्थिक रूप से अपनी जड़े जमाईं हैं, बल्कि लोकप्रियता के मुद्दे में भी नए मानदंड स्‍थापित किए हैं बावजूद इसके अपने नए प्रयोगों  कुछ नया करने की प्रवत्ति के चले ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) ने भी क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में खास स्थान तो बनाई ही है

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (Big Bash League) से सबक लेते हुए अब पाक सुपर लीग (Pakistan Super League) में भी नया चलन प्रारम्भ करने की प्रकिया प्रारम्भ हो गई है यही वजह है कि पाक क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने ऐलान किया है कि उसके घरेलू टूर्नामेंट पाक सुपर लीग में एक नए इस्तेमाल की आरंभ की जाएगी इसके तहत पीसीबी ने पाक सुपर लीग के नवंबर में होने वाले ड्राफ्ट में पुगम-पुगाई (Pugam Pugai) प्रारम्भ करने की घोषणा की है गली क्रिकेट के लोकप्रिय शब्द पुगम-पुगाई के जरिये फ्रेंचाइजी टीमों को पीएसएल ड्रॉफ्ट (Psl Draft) में पहला खिलाड़ी चुनने का अधिकार दिया जाएगामाना जा रहा है कि पाक सुपर लीग (Pakistan Super League) के पांचवें सीजन के लिए नवंबर में होने वाले ड्रॉफ्ट के लिए सभी फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधी मीनार-ए-पाकिस्तान या गद्दाफी स्टेडियम में पुगम-पुगाई के लिए एकत्रित होंगे इससे पहले पाक ने घरेलू क्रिकेट में टॉस की किरदार समाप्त कर दी थी, ताकि मेजबान टीम होम साइड होने का फायदा नहीं ले सके सूत्रों के अनुसार, पाक क्रिकेट बोर्ड ने ये विचार ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश (Big Bash) टूर्नामेंट से लिया है बिग बैश लीग में वर्ष 2018 में सिक्के की स्थान बैट को उछालकर टॉस करने की आरंभ की गई थी  पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां सीजन अगले वर्ष 20 फरवरी से प्रारम्भ होकर 22 मार्च तक चलेगा इसके लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट नवंबर में आयोजित होगा

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...