Breaking News

इस महीने यदि आपको भी करना है बैंक का कोई काम तो हो जाए सावधान अथवा…

अगर आपको बैंक का कोई भी काम करना है तो आपके लिए ये समाचार बहुत जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवंबर में बैंक एक नहीं, दो नहीं, बल्कि 12 दिन बंद रहेंगे. बता दें कि इन आठ छुट्टियों में भिन्न-भिन्न राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इस दौरान खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर बैंक से जुड़ा कोई भी काम शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लीजिए. इस महीने छठ पूजा, गुरु नानक जयंती,  कन्नड राज्योत्सव, वांग्ला फेस्टिवल, आदि के चलते बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं नवंबर में किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

:

तारीख   राज्य अवसर
एक नवंबर बंगलूरू  इम्फाल कन्नड राज्योत्सव
दो नवंबर पटना  रांची छठ पूजा
तीन नवंबर  सभी राज्य रविवार
आठ नवंबर शिलॉन्ग वांग्ला फेस्टिवल
नौ नवंबर  सभी राज्य महीने का दूसरा शनिवार
10 नवंबर  सभी राज्य रविवार
12 नवंबर बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर गुरु नानक जयंती
15 नवंबर बंगलूरू, जम्मू  श्रीनगर कनकदास जयंती  ईद-उल-मिलाद-उल-नबी
17 नवंबर सभी प्रदेश रविवार
19 नवंबर गैंगटॉक  ल्हाबब दुचेन
23 नवंबर सभी प्रदेश सेंग कट स्नेम, चौथा शनिवार
24 नवंबर सभी प्रदेश रविवार

अन्य जानकारी आपको भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट से मिल जाएगी.

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...