Breaking News

मच्छरों को भगाने वाले मॉसकीटो रिपलेंट आपकी जान के लिए बन सकते है काल, जानिये कैसे

मच्छरों को भगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला मॉसकीटो रिपलेंट बच्चों के लिए खतरनाक साबित होने कि सम्भावना है. डफरिन अस्पताल में नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए चल रहे ब्रिजकोर्स में गुरुवार को 35 नर्सिंग छात्र-छात्राओं को बालरोग ओपीडी में प्रशिक्षण दिया गया.

वातावरण की निचली सतह पर पटाखों का धुआं होने से हवा प्रदूषित है. घर में मच्छर भगाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला मॉसकीटो रिपलेंट बच्चों की स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.  सत्र के दौरान वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डाक्टर सलमान खान ने बताया कि मच्छरों के लिए मॉस्कीटो कॉयल  लिक्विड रिपलेंट के जलने पर उससे निकलने वाला धुआं  गैस सीधे सांस की नली में जाता है जिससे खांसी की समस्या लेकर मरीज ओपीडी आते हैं. ये धुआं फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डालता है. मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
40 प्रतिशत मरीजों में बुखार की शिकायत : मौसम में सर्द हवाओं के साथ बुखार का प्रकोप एक बार फिर बढ़ गया है. बालरोग ओपीडी में 40 प्रतिशत बुखार के मरीज आ रहे हैं. झलकारीबाई के बाल ओपीडी में हर दिन 20 मरीज और डफरिन अस्पताल के बाल ओपीडी में 30 मरीज हर दिन बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. डॉ सलमान ने बताया कि वायरल का प्रकोप अधिक है. सतर्क रहें. बुखार आने पर एंटीबायोटिक न खाएं.

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...